हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में रिलायंस और पतंजलि का विरोध, बंद करने पड़े स्टोर - हिसार पतजंलि विरोध

रिलायंस के बाद अब पतंजलि का विरोध भी शुरू हो गया है. हिसार में आंदोलन विस्तार मोर्चा ने रिलायंस और पतंजलि स्टोर के बाहर प्रदर्शन किया. जिसके बाद दोनों स्टोरों को बंद करना पड़ा.

reliance store protest hisar
हिसार में रिलायंस और पतंजलि का विरोध, बंद करने पड़े स्टोर

By

Published : Jan 8, 2021, 7:19 AM IST

Updated : Jan 8, 2021, 7:35 AM IST

हिसार:हिसार के कैंप चौक पर किसानों के समर्थन में आंदोलन विस्तार मोर्चा सहित अन्य संगठनों ने मिलकर रिलायंस और पतंजलि स्टोर के सामने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस को सुरक्षा के मद्देनजर पहरा देना पड़ा. साथ ही बढ़ते विरोध को देखते हुए रिलायंस और पतंजलि के स्टोर बंद भी करने पड़े.

बंद करने पड़े स्टोर

आंदोलन विस्तार मोर्चा के संयोजक प्रशांत कुमार के नेतृत्व में रिलांयस स्टोर और पतंजलि स्टोर के सामने जम कर प्रदर्शन किया गया. उन्होने कहा कि तीन काले कृषि कानून ना सिर्फ किसानों और आढ़तियों से जुड़ें हैं बल्कि इसका सीधा असर आने वाले वक्त में देश की जनता पर पड़ेगा.

हिसार में रिलायंस और पतंजलि का विरोध, बंद करने पड़े स्टोर

ये भी पढ़िए:LIVE: हरियाणा की दिन भर की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए हर अपडेट

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को पूरा नहीं कर रही है. ये लडाई किसानों की लड़ाई नहीं अब आम आदमी की लड़ाई बन चुकी है. वहीं दूसरे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बाबा राम देव के प्रोडक्ट किसानों को बर्बाद कर रहे हैं. पतंजलि सस्ते दामों पर नकली सामान बेच रही है. जिसका असर किसानों पर पड़ रहा है.

Last Updated : Jan 8, 2021, 7:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details