हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में नियम ताक पर, लगाई गई सरकंडों में आग - चौधरी चरणसिह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ऑर्गेनिक फार्मिंग के परिसर में सरकंडे जलाए गए, जिससे भारी मात्रा में प्रदूषण उस क्षेत्र में फैल गया.

chaudhary charan Singh agricultural university hisar

By

Published : Nov 13, 2019, 10:38 PM IST

हिसार: बुधवार को हिसार का AQI 476 पहुंच गया. किसानों की तरफ से जलाई जाने वाली पराली को काफी हद तक इसका जिम्मेदार माना जा रहा है. लेकिन किसानों को पराली ना जलाकर इससे विभिन्न प्रकार की खाद बनाने और आर्थिक फायदे के नुस्खे देने वाली हिसार का चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय खुद वायु प्रदुषण को लेकर गंभीर नहीं है.

हिसार में बढ़ा वायु प्रदूषण
ऐसा लगता है कि पर्यावरण को बचाए जाने की जिम्मेदारी केवल किसानों पर ही है. किसानों को जागरूक करने वाले बुद्धिजीवी और देश के युवाओं को शिक्षा देने वाले शिक्षाविद खुद नियमों को ताक पर रखकर जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर बैठे हैं. साथ ही उन्होंने बेखौफ होकर नियमों को ताक पर रख दिया है. ऐसे में क्या विश्वविद्यालय किसानों से उम्मीद कर सकता है कि वो अपनी सभी मजबूरियों से जूझते हुए पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय परिसर में लगाई आग

कृषि विश्वविद्यालय बन रहा वायु प्रदूषण का कारण
विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के साथ-साथ आम जनता को भी मुसीबत में डाला जा रहा है. उपायुक्त की तरफ से सभी अधिकारी, कर्मचारी, किसान और आम आदमी के लिए निर्देश है कि किसी भी प्रकार के अवशेषों या ऐसे पदार्थों में आग ना लगाई जाए, जिससे वायु प्रदूषण को बढ़ावा मिले लेकिन शायद चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय इन निर्देशों से दूर है.

सरकंडों में आग
बुधवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ऑर्गेनिक फार्मिंग के परिसर में खेती के लिए उपयोग होने वाली जमीन को सींचने के लिए बनाए गए नाले के साथ खड़े सरकंडों को आग के हवाले कर दिया गया. सरकंडों को जलाने से चारों ओर धुंआ ही धुंआ हो गया.

ये भी पढ़ें:-1 महीने में तैयार हो जाएगा दमकौरा खेल स्टेडियम, सुभाष बराला ने किया निरीक्षण

दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन
जब ये बात मीडिया के संज्ञान में पहुंची तो मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय के सूचना अधिकारी ने कहा कि वे इस मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएंगे और मामले में गैर जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं जब इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर से फोन पर संपर्क साधा गया तो उन्होंने कहा की वे किसी काम से शहर से बाहर है और उन्होंने मामले के संबंध में सभी तथ्य जुटाने के आदेश विश्वविद्यालय प्रशासन को दे दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details