हिसार:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक कुलदीप बिश्नोई के हिसार और आदमपुर में कोठियों व दिल्ली के फार्म हाउस पर छापे मारे गए. जिसके बाद करीब 12 घंटे के बाद भव्य बिश्नोई दुकान से बाहर आए और समर्थकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने समर्थकों से कहा कि इनकम टैक्स की टीम को अपना काम करने दें. मैंने खाना खाया है और मैं ठीक हूं.
ये सब राजनीतिक बौखलाट
इस दौरान भव्य ने कहा कि आप सबको पता है कि ये राजनीतिक बौखलाहट है और हमें फंसाने कोशिश की जा रही है. लेकिन इनका जो काम है इन्हें करने दिया जाए.