हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुलदीप बिश्नोई के घर 15 घंटे तक चली इनकम टैक्स की रेड, सिर्फ एक बार भव्य निकल पाए बाहर - income tax raid

हरियाणा की राजनीति के बड़े चेहरे कुलदीप बिश्नोई के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग ने छापा मारा. जिसके बाद से ही समर्थक भव्य बिश्नोई से मिलने की मांग कर रहे थे. करीब 12 घंटे बाद भव्य आदमपुर में दुकान से बाहर आए और कहा कि इनकम टैक्स की टीम को अपना काम करने दें.

भव्य बिश्नोई

By

Published : Jul 23, 2019, 9:27 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 11:22 PM IST

हिसार:कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और विधायक कुलदीप बिश्‍नोई के हिसार और आदमपुर में कोठियों व दिल्‍ली के फार्म हाउस पर छापे मारे गए. जिसके बाद करीब 12 घंटे के बाद भव्य बिश्नोई दुकान से बाहर आए और समर्थकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने समर्थकों से कहा कि इनकम टैक्स की टीम को अपना काम करने दें. मैंने खाना खाया है और मैं ठीक हूं.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये सब राजनीतिक बौखलाट
इस दौरान भव्य ने कहा कि आप सबको पता है कि ये राजनीतिक बौखलाहट है और हमें फंसाने कोशिश की जा रही है. लेकिन इनका जो काम है इन्हें करने दिया जाए.

15 घंटे चली इनकम टैक्स विभाग की रेड

इनकम टैक्स विभाग ये रेड करीब 15 घंटे तक चली. इसमें कुलदीप बिश्नोई के घर पर तमाम दस्तावेज खंगाले गए लेकिन इस रेड से इनकम टेक्स डिपार्टमेंट को क्या मिला ये अभी निकलकर सामने नहीं आया है.

Last Updated : Jul 23, 2019, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details