हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: घटिया राशन मिलने पर ढंढुर गांव के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - घटिया राशन वितरण ग्रामीण प्रदर्शन हिसार

हिसार के ढंढुर गांव में राशन डिपो पर घटिया राशन मिलने के विरोध में ग्रामीणों ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा.

ration distribution problem hisar
डिपो पर घटिया राशन मिलने के विरोध में ढंढुर गांव के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 14, 2020, 5:35 PM IST

हिसार:शहर के समीपवर्ती गांव ढंढुर में घटिया राशन वितरित करने के मामले में ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर हिसार के लघु सचिवालय पर शुक्रवार को प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा.

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्थित डिपो पर घटिया किस्म का राशन मिल रहा है. घटिया राशन खाने से लोग बीमार हो सकते हैं. इसलिए डिपो संचालक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

डिपो पर घटिया राशन मिलने के विरोध में ढंढुर गांव के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में काफी जरूरतमंद लोगों के बीपीएल कार्ड भी नहीं बने हैं. उनके बीपीएल कार्ड भी बनाए जाने चाहिए. उन्होंने बताया कि अपनी समस्याओं को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा गया है.

सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रकाश ने बताया कि गांव में कई ऐसे परिवार हैं. जिसके घर कमाने वाला कोई नहीं है और उनका बीपीएल कार्ड भी नहीं बना है. इस कोरोना काल में महिलाएं घरों से बाहर निकल नहीं सकती. इसलिए प्रशासन उन परिवारों के बीपीएल कार्ड बनाकर दें, जिससे उनके परिवार का पालन पोषण हो सके और गांव में अच्छा राशन दिया जाए.

ये भी पढ़ें:पीटीआई का जेल भरो आंदोलन, फतेहाबाद में भी दी गिरफ्तारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details