हिसार: टोहाना में मेडिकल संचालक अमित जैन से गोल्डी बराड़ के नाम पर पाकिस्तान के नंबर से 12 लाख रुपये की फिरौती मांगने वालों को एसटीएफ हिसार ने गिरफ्तार कर लिया है. 20 साल के इमरान और 35 साल के पप्पू को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार (fatehabad police arrested two accused) किया है. इस मामले में तीसरा आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. एसटीएफ अभी दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी.
पुलिस के मुताबिक मुंबई के खाते में फिरौती का पैसा लेने बाद आरोपी मुंबई से हवाई जहाज से बिहार पहुंच गए. आरोपियों को ट्रेस करती हुई एसटीएफ मुंबई से बिहार पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने व्यापारी अमित जैन से लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के नाम पर फिरौती (ransom from tohana businessman) मांगी थी. जिसके बाद अमित जैन ने आरोपियों के खाते में राशि भेजी थी.