हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मायावती विवादित टिप्पणी मामला: क्या गिरफ्तार होंगे रणदीप हुड्डा ? - रणदीप हुड्डा गिरफ्तार हिसार

नेता मायावती पर विवादित टिप्पणी देने के मामले में अभिनेता रणदीप हुड्डा के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. हिसार से वकील मलकीत सिंह ने इस मामले में शिकायत की थी, सोमवार को इस मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान भी दर्ज कर लिए हैं. अब मलकीत सिंह का दावा है कि पुलिस जल्द रणदीप हुड्डा को गिरफ्तार भी कर सकती है.

randeep-hooda-viral-video-about-mayawati
'मायावती पर विवादित टिप्पणी मामले में रणदीप हुड्डा की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी'

By

Published : Jun 1, 2021, 8:14 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 9:12 PM IST

हिसार: बॉलीवुड स्टार्स के विवादित बयानों पर हाल ही में कई पुलिस केस दर्ज हुए हैं. इनमें ज्यादातर का संबंध हिसार जिले से है. मशहूर धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्ट्रैस मुनमुन दत्ता के बाद अब फिल्म स्टार रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) अपने एक बयान की वजह से परेशानी में आ चुके हैं.

बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी धाक जमा चुके रणदीप हुड्डा पर आरोप है कि उन्होंने एक टॉक शो में उत्तर प्रदेश की चर्चित नेता मामावती पर अश्लील टिप्पणी की थी. जिस पर हिसार के वकील मलकीत सिंह ने उनके खिलाफ शिकायत दी है. ईटीवी भारत की टीम ने वकील मलकीत सिंह से खास बातचीत की है.

ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने की मलकीत सिंह से बातचीत, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-मायावती पर मजाक कर बुरे फंसे रणदीप हुड्डा, अब राजनीतिक विरोध भी शुरू

इस बातचीत में वकील मलकीत सिंह का कहना है कि रणदीप हुड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा था. जिसमें उन्होंने अनुसूचित जाति नेता और बीएसपी प्रमुख मायावती के बारे में अश्लील, आपत्तिजनक, महिला विरोधी और नस्लवादी टिप्पणी करते हुए एक अंग्रेजी भाषा में चुटकुला सुनाया. मलकीत सिंह का कहना था कि वो चुटकुला बेहद अश्लील है जिसे वो बता भी नहीं सकते. इस मामले में मुझे स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के लिए बुलाया है उसके बाद आगे की कर्रवाई होगी.

जब हमारी टीम ने पूछा कि ये बात सामने आई है कि ये वीडियो 7 या 8 साल है. इस पर वकील मलकीत सिंह ने कहा कि मैंने अभी देखा है और मुझे सुनते ही अपमानजनक लगा. इसलिए मैंने अब कंप्लेंट, मेरा कोई विशेष इंटेंशन नहीं है. यह उनकी पुरुषवादी सोच है.

उम्मीद है रणदीप हुड्डा की जल्द होगी गिरफ्तारी- मलकीत सिंह

इस मामले में आगे की कार्रवाई को लेकर वकील मलकीत सिंह ने कहा कि हमें अपने संविधान और न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा विश्वास है. मुझे अब डीएसपी ने जांच के लिए बुलाया है. उम्मीद है कि इस मामले में जल्द ही एफआईआर दर्ज होगी, उन्हें जांच के लिए अरेस्ट किया जाएगा. ऐसी उम्मीद है इससे पहले भी कई ऐसे मामले हुए हैं.

ये पढ़ें-मायावती पर मजाक सुनाकर फंसे एक्टर रणदीप हुड्डा, हरियाणा में केस दर्ज करने की शिकायत

क्या है मामला?

दरअसल बीते दिनों फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमें वो मायावती नाम की किसी महिला पर जोक सुना रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद कई यूजर्स ने रणदीप हुड्डा की आलोचना की थी.

इसी वीडियो से खफा होकर हिसार के वकील मलकीत सिंह की ओर से हिसार के पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत दी गई है. शिकायतकर्ता मलकीत ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि अभिनेता के खिलाफ अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए. साथ ही उन्हें गिरफ्तार भी किया जाए. शिकायतकर्ता ने पुलिस को उस वीडियो की सीडी भी सौंपी है.

ये पढ़ें-रणदीप हुड्डा का हरियाणावासियों को संदेश, कहा- रांडे बने मत हांडो, घर में रहो

Last Updated : Jun 1, 2021, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details