हिसार: बॉलीवुड स्टार्स के विवादित बयानों पर हाल ही में कई पुलिस केस दर्ज हुए हैं. इनमें ज्यादातर का संबंध हिसार जिले से है. मशहूर धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्ट्रैस मुनमुन दत्ता के बाद अब फिल्म स्टार रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) अपने एक बयान की वजह से परेशानी में आ चुके हैं.
बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी धाक जमा चुके रणदीप हुड्डा पर आरोप है कि उन्होंने एक टॉक शो में उत्तर प्रदेश की चर्चित नेता मामावती पर अश्लील टिप्पणी की थी. जिस पर हिसार के वकील मलकीत सिंह ने उनके खिलाफ शिकायत दी है. ईटीवी भारत की टीम ने वकील मलकीत सिंह से खास बातचीत की है.
ये पढ़ें-मायावती पर मजाक कर बुरे फंसे रणदीप हुड्डा, अब राजनीतिक विरोध भी शुरू
इस बातचीत में वकील मलकीत सिंह का कहना है कि रणदीप हुड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा था. जिसमें उन्होंने अनुसूचित जाति नेता और बीएसपी प्रमुख मायावती के बारे में अश्लील, आपत्तिजनक, महिला विरोधी और नस्लवादी टिप्पणी करते हुए एक अंग्रेजी भाषा में चुटकुला सुनाया. मलकीत सिंह का कहना था कि वो चुटकुला बेहद अश्लील है जिसे वो बता भी नहीं सकते. इस मामले में मुझे स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के लिए बुलाया है उसके बाद आगे की कर्रवाई होगी.
जब हमारी टीम ने पूछा कि ये बात सामने आई है कि ये वीडियो 7 या 8 साल है. इस पर वकील मलकीत सिंह ने कहा कि मैंने अभी देखा है और मुझे सुनते ही अपमानजनक लगा. इसलिए मैंने अब कंप्लेंट, मेरा कोई विशेष इंटेंशन नहीं है. यह उनकी पुरुषवादी सोच है.
उम्मीद है रणदीप हुड्डा की जल्द होगी गिरफ्तारी- मलकीत सिंह