हिसार:मंगलवार को हरिकोट गांव और गुंजार में बीजेपी के 41वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा संबोधित कर रहे थे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का भी सीधा प्रसारण किया गया.
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि खरीद केंद्र या मंडी में फसल लेकर आने वाले किसान को जे-फॉर्म मिलने के बाद 40 घंटे की अवधि में फसल का भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं. अगर 72 घंटे में किसान को अदायगी नहीं हुई तो सरकार उस राशि पर 9 प्रतिशत ब्याज देगी.