हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रणबीर गंगवा ने पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण देने के फैसले को बताया ऐतिहासिक - रणबीर गंगवा पंचायती राज संस्था आरक्षण

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने बताया कि 29 नवंबर को पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे.

ranbir gangwa reaction on reservation in panchayati raj Institutions in haryana
रणबीर गंगवा ने पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण देने के फैसले को बताया ऐतिहासिक

By

Published : Nov 10, 2020, 7:28 AM IST

Updated : Nov 10, 2020, 7:42 AM IST

हिसार: डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने हिसार में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं और बीसी-ए वर्ग के लोगों को आरक्षण देने के फैसले को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि वो प्रदेश के पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों के साथ मिलकर 29 नवंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का अभिनंदन करेंगे.

गंगवा ने बताया कि 29 नवंबर को पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. समारोह में प्रदेशभर के पिछड़ा वर्ग समाज के लोग हिस्सेदारी करेंगे और मुख्यमंत्री के ऐतिहासिक निर्णय के लिए धन्यवाद करेंगे.

रणबीर गंगवा ने पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण देने के फैसले को बताया ऐतिहासिक

इसके आगे उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा सत्र में अनेक ऐसे बिल पारित किए गए हैं, जिनकी मांग काफी लंबे अरसे से की जा रही थी. डिप्टी स्पीकर ने कहा कि बीसी-ए वर्ग के लोगों को पंचायती राज संस्थाओं में आठ प्रतिशत आरक्षण देने के निर्णय से इस वर्ग के लोगों को और ज्यादा प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा. इसके अलावा ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों में महिलाओं की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी सुनिश्चित कर सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.

ये भी पढ़िए:दिवाली से पहले किसानों को तोहफा, सरकार ने गन्ने का भाव 350 रुपये प्रति क्विंटल किया

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए ये बिल काफी अहम साबित होगा और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं पंचायती राज सस्थाओं में निर्वाचित होकर विकास के नए आयाम स्थापित करेंगी. इसी तरह ग्राम पंचायतों के लिए ‘राइट टू रीकॉल’ का बिल भी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही को तय करेगा.

Last Updated : Nov 10, 2020, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details