हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने बरोदा उपचुनाव में किया बीजेपी की जीत का दावा - रणबीर गंगवा बरोदा उपचुनाव ताजा खबर

रणबीर गंगवा ने कहा कि बरोदा का विकास केवल भारतीय जनता पार्टी की कर सकती है. कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए रणबीर गंगवा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री रहते हुए सिर्फ रोहतक की नजर आता था.

ranbir gangwa deputy speaker
ranbir gangwa deputy speaker

By

Published : Oct 23, 2020, 9:08 PM IST

हिसार: बरोदा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में बैठकों, प्रचार और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. बरोदा उपचुनाव को लेकर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने दावा किया इस बार बरोदा विधानसभा सीट पर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन उम्मीदवार की जीत होगी.

रणबीर गंगवा ने कहा कि बरोदा का विकास केवल भारतीय जनता पार्टी की कर सकती है. कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए रणबीर गंगवा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री रहते हुए सिर्फ रोहतक की नजर आता था.

बरोदा हलके में होगी भारतीय जनता पार्टी की जीत रणबीर सिंह गंगवा डिप्टी स्पीकर

विपक्ष पर जात-पात का आरोप लगाते हुए रणबीर गंगवा ने कहा कि बरोदा हलके की जनता सब जानती है और वो समझदार है. उन्होंने दावा किया बरोदा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत होगी. बता दें कि यहां मतदान 3 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी.

बरोदा विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए साख बचाने की चुनौती है. सबसे बड़ा सवाल ये कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस सीट पर अपना जलवा बरकरार रख पाएंगे या नहीं. बता दें कि ये सीट कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन के कारण खाली हुई है.

ये भी पढ़ें- 5 नवंबर से शुरू होगा विधानसभा सत्र, कोरोना को लेकर ऐसी की गई है तैयारी

बरोदा विधानसभा सीट पर 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा ने लगातार तीसरी बार कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज कर हैट्रिक बनाई थी. श्रीकृष्ण हुड्डा से पहले इस सीट पर इनेलो का कब्जा था. 2019 में इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और जेजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था. हालांकि इस मुकाबले में श्रीकृष्ण हुड्डा ने भाजपा के योगेश्वर दत्त को 4840 मतों से हराया था. जेजेपी यहां तीसरे नंबर पर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details