हिसार:प्रियंका गांधी ने हिसार में भव्य बिश्नोई के लिए प्रचार किया साथ ही बीजेपी के खिलाफ हुंकार भरी. प्रियंका की इस रैली में जो लोग पहुंचे थे.उनमें से हज़ारों रामपाल समर्थक भी मौजूद थे.
कांग्रेस को मिला रामपाल समर्थकों का समर्थन
हिसार में हुई प्रियंका गांधी की रैली में करीब 30 से 40 हजार रामपाल समर्थक पहुंचने का दावा किया जा रहा है. रामपाल समर्थकों ने कहा कि वो प्रियंका गांधी को देखने और कांग्रेस को अपना समर्थन देने यहां आए हैं.