हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्पेशल सेशन बुलाकर तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करे हरियाणा सरकार- रामकुमार गौतम - रामकुमार गौतम कृषि कानून निरस्त

रामकुमार गौतम ने कहा कि अगर किसानों को नाराज करके सरकार इन तीनों कानून को लागू रखती है, तो ये सरकार की सबसे बड़ी भूल होगी.

Ramkumar Gautam JJP MLA Narnaund
Ramkumar Gautam JJP MLA Narnaund

By

Published : Dec 6, 2020, 3:25 PM IST

हिसार: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में साझेदार जननायक जनता पार्टी के नेता किसानों को समर्थन देते नजर आ रहे हैं. रविवार को नारनौंद से जननायक जनता पार्टी के विधायक राम कुमार गौतम कृषि कानूनों का समर्थन करते नजर आए.

उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी ने कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया तो उन्हें किसान के विरोध का सामना करना पड़ेगा. राम कुमार गौतम ने कहा कि ये सरकार की सबसे बड़ी गलती होगी.

विधायक राम कुमार गौतम कृषि कानूनों का समर्थन करते नजर आए

तीनों कानूनों को निरस्त करे सरकार

रामकुमार गौतम ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है.किसान के बेटे ही सीमा पर रक्षा करते हैं. आज एक किसान ही देश की सबसे मजबूत कड़ी है. इसे सामान्य समझने की भूल नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा जब किसान 3 कृषि कानूनों को लागू नहीं करना चाहते तो फिर भाजपा सरकार अपनी हठधर्मिता को क्यों नहीं छोड़ रही है.

उन्होंने कहा कि यदि किसानों को नाराज करके सरकार इन तीनों कानून को लागू रखती है, तो ये सरकार की सबसे बड़ी भूल होगी. उन्होंने हरियाणा सरकार से स्पेशल सेशन बुलाकर इन तीनों कृषि कानून को निरस्त करने की मांग भी रखी.

ये भी पढ़ें- कुंडली बॉर्डर पहुंचे कांग्रेसी विधायक, बोले- अफसोस की बात नहीं टूटी सरकार की नींद

रामकुमार गौतम ने पूछा कि क्या किसानों के बारे में जेजेपी के मुखिया उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला या उनके पिता ही अपना पक्ष रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि जेजेपी के मुखिया किसानों के लिए ये साफ करें कि वो किस एजेंडे के साथ हरियाणा में आए थे और उनका पार्टी बनाने का मकसद क्या था. उन्होंने किसान आंदोलन पर अपना पक्ष स्पष्ट करने से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details