हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्या कैप्टन अभिमन्यु को हराने वाले रामकुमार गौतम बनेंगे मंत्री ? - hisar news

हरियाणा में सरकार बनने के बाद अब मंत्रिमंडल के विस्तार का इंतजार हो रहा है. वहीं जेजेपी से मंत्री बनने की दौड़ में रामकुमार गौतम का नाम सबसे आगे हैं. सुनिए उन्होंने मंत्री पद को लेकर क्या बयान दिया.

ram kumar gautam

By

Published : Nov 12, 2019, 10:17 PM IST

हिसार: नारनौंद विधानसभा सीट से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को चुनावी मैदान में मात दी. जेजेपी से रामकुमार गौतम के जीतने के बाद कयास लगाए जाने लगे कि उन्हें भी बीजेपी-जेजेपी सरकार में मंत्री पद मिल सकता है.

बहरहाल, जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने मंगलवार को अपने निवास पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नारनौंद हलके की जनता ने उन्हें विधायक बनाया है और वो उनके हकों की लड़ाई हमेशा लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- निर्दलीयों ने मांगी हरियाणा मंत्रिमंडल में जगह, दिल्ली में 5 विधायकों ने बनाई रणनीति

'दुष्यंत चौटाला की वजह से जीता चुनाव'
विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि पार्टी की वजह से ही वो चुनाव जीते हैं और पार्टी के मुखिया जो जिम्मेदारी देंगे वो उसे पूरी ईमानदारी से निभा कर हलके के लोगों की सेवा करने का काम करेंगे. मंत्री पद को लेकर राम कुमार गौतम ने कहा कि अभी तक उनको कोई सूचना नहीं दी गई है और वो मंत्री पद को लेकर कोई लॉबिंग नहीं कर रहे हैं.

क्या कैप्टन अभिमन्यु को हराने वाले राम कुमार गौतम बनेंगे मंत्री, देखें वीडियो

राम कुमार गौतम ने कहा कि पार्टी (जेजेपी) ने टिकट भी घर आकर ही दी थी और चुनाव भी दुष्यंत चौटाला की वजह से ही जीते हैं. उन्होंने कहा कि हलके में आज भी काफी काम करने की जरूरत है. बिजली, पानी और बेरोजगारी की समस्या तो इतनी है कि आज हर घर में युवा बेरोजगार हैं.

48 घंटों में होगा हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार

गौरतलब है कि हरियाणा कैबिनेट का विस्तार जल्द ही किया जाएगा. उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला चंडीगढ़ में सीएम आवास पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने पहुंचे और विभागों को लेकर आखिरी चर्चा की. बैठक के बाद दुष्यंत ने कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएम के साथ विभागों के आवंटन को लेकर चर्चा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details