हिसार: नारनौंद में बाईपास और कोर्ट बनवाने के लिए प्रयासरत हूं. नारनौंद ने मुझे बहुत कुछ दिया है. नारनौंद के विकास के लिए जब भी मुझे नगर पालिका की बैठक में बुलाया जाएगा मैं जरूर भाग लूंगा और विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास करूंगा. ये बात नारनौंद के जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने नगरपालिका की बैठक के कही.
जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने बैठक के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि जब ओम प्रकाश चौटाला उचाना और नरवाना से चुनाव लड़ते थे तो वो अपने गृह क्षेत्र सिरसा और फतेहाबाद में जीत हासिल करते थे. उसके बाद वो हिसार में और फिर जींद जिले में चुनाव जीतते थे.
'हमारे सहयोग से ही दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे हैं' डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सिरसा और फतेहाबाद में कोई सीट नहीं जीती. यहां पर आकर सीटें जीतने की ऐसी कोई खासियत उनमें नहीं थी. हमारे सहयोग से ही वो उपमुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित फुटबॉलर संदेश ने साझा किए अनुभव
बरोदा चुनाव पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बरोदा में बहुत मजबूत है, इसलिए बीजेपी को उपचुनाव में सही उम्मीदवार उतारना चाहिए. भाजपा सरकार ने मेरिट के आधार पर नौकरियां देने का जो निर्णय लिया है वो बहुत सराहनीय है. बेरोजगारों और विधवाओं के बच्चों के लिए अलग से अंक देना भी बहुत अच्छी पहल सरकार द्वारा की गई है, वहीं कर्मचारियों की ऑनलाइन तबादला नीति भी सराहनीय कदम है. जिसके कारण भ्रष्टाचार में कमी आई है.