हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत निकाली गई रैली - हिसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह रैली

मंडल प्रमुख रीटा जुनेजा ने कहा कि भ्रष्टाचार हमारे देश की जड़ों को खोखला कर रहा है इसलिए हमें इसे जड़ से खत्म करना है. इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य भी यही है कि लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया जा सके.

rally organized under vigilance awareness week in hisar
हिसार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत निकाली गई रैली

By

Published : Oct 31, 2020, 1:09 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 1:26 PM IST

हिसार:देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने की मुहिम में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पंजाब नेशनल बैंक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहा है. इसके तहत पंजाब नेशनल बैंक सर्कल ऑफिस तोशाम रोड की तरफ से जागरूकता रैली निकाली गई.

मंडल प्रमुख रीटा जुनेजा के नेतृत्व में इस सतर्कता जागरूक सप्ताह की शुरुआत की गई. उन्होंने इस मौके पर कहा कि देशभर में बैंक की तरफ से ये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्हें उम्मीद है कि इस अभियान से देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जरूर कुछ बदलाव आएगा. इसके साथ वो जनता को कोरोना से बचाव के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेंगे.

हिसार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत निकाली गई रैली

ये भी पढ़िए:दुष्यंत चौटाला EXCLUSIVE: बरोदा उपचुनाव में योगेश्वर दत्त को मिलेगी ऐतिहासिक जीत

इसके आगे रीटा जुनेजा ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी बैंककर्मियों ने प्रतिज्ञा की है कि वो न रिश्वत लेंगे न देंगे. वो सब देश की उन्नत्ति के लिए इस तरह के अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे.

Last Updated : Oct 31, 2020, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details