हिसार:गुरुवार को हिसार में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे. यहां उन्होंने हजारों किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर फसल को कुर्बान करने की जरूरत पड़ी तो वो भी करना पड़ेगा.
'सरकार गलतफहमी में ना रहे, जरूरत पड़ी तो खड़ी फसल में आग लगा देंगे' टिकैत ने कहा कि सरकार गलतफहमी में ना रहे कि किसान फसल कटाई के लिए वापस गांव जाएगा, अगर सरकार ने ज्यादा बकवास की तो ये किसान कसम खाकर खड़ी फसल में आग लगाएगा. अगर किसान फसल की कुर्बानी देंगे, तो 20 साल तक किसान जिंदा रहेगा.
ये भी पढे़ं-बंगाल चुनाव में किसान आंदोलन की एंट्री, संयुक्त किसान मोर्चा करेगा महापंचायतें
राकेश टिकैत ने किसानों से कहा कि जितनी फसल की जरूरत हो वो घर पर रखो और बाकी में आग लगा देंगे. सरकार किसानों के प्रति गलतफहमी में ना रहे. टिकैत ने कहा कि हम फसल भी काटेंगे और आंदोलन भी चलेगा. उन्होंने ये भी कहा कि वो दिल्ली की एक-एक कील निकालकर जाएंगे.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगला टारगेट 40 लाख ट्रैक्टरों का होगा और पूरे देशभर में जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने ज्यादा दिक्कत की तो ये वही ट्रैक्टर हैं और वही किसान हैं, ये दोबारा दिल्ली जाएंगे. उन्होंने कहा कि अबकी बार हल क्रांति होगी और खेत में इस्तेमाल होने वाले हर औजार दिल्ली जाएंगे.
ये भी पढे़ं-सांपला किसान महापंचायत में बोले चढूनी,'BJP वाले गांवों में घुसे तो इनका इलाज करना'