हिसार: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर 3 जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी के टेंट में हरियाणा CID के कर्मचारी घुस गए थे. हरियाणा ही एक ऐसा राज्य निकला, जिसने राहुल गांधी की जासूसी (spying on rahul gandhi) करवाई. जबकि वो खुले चल रहे हैं. दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार से पूछा कि पुलिस कौन सी जानकारी लेने आई थी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा की बेइज्जती करवाई है. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा (rajya sabha mp deepender hooda) ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि एयरपोर्ट का तो पता नहीं, लेकिन शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला. इसकी जानकारी राजकुमार गौतम से ले लो. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 2013 में डॉक्टर अजीत सिंह नागरिक उड्डयन मंत्री थे. उस समय 50 एयरपोर्ट्स को विकसित करने का फैसला किया गया था.
इसके लिए हिसार और करनाल दो जिलों के डोमेस्टिक एयरपोर्ट की मंजूरी मिली थी. उस समय 450 करोड़ रुपये मिले थे. इसके बाद उड़ान नीति बनाकर कह दिया कि एयरपोर्ट बनाया जाएगा. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछले सेशन में 36 करोड़ मंजूर हुआ था और इस पर सवाल मैंने किया था. इस बार सवाल हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह ने किया है. दीपेंद्र ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हिसार एयरपोर्ट मोदी सरकार की उड़ान योजना की भेंट चढ़ गया.