हिसार:लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के संयोजक और पूर्व सांसद राजकुरार सैनी ने बसपा पर बड़ा आरोप लगाया है. राजकुमार सैनी ने कहा कि बसपा के लोगों को टिकट बेचने की ज्यादा पड़ी है
BSP पर राजकुमार सैनी का बड़ा आरोप, कहा- टिकट बेचते हैं ये लोग - बसपा
राजकुमार सैनी ने कहा कि बसपा के लोग बहुत महत्वकांक्षी है. बसपा को लोगों के उत्थान से ज्यादा टिकट बेचने की पड़ी है.
![BSP पर राजकुमार सैनी का बड़ा आरोप, कहा- टिकट बेचते हैं ये लोग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3682491-592-3682491-1561650523617.jpg)
BSP पर राजकुमार सैनी का बड़ा आरोप, कहा- टिकट बेचते हैं ये लोग
टिकट बेचते हैं बसपा के लोग-सैनी
टिकट बेचते हैं बसपा के लोग-सैनी
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजकुमार सैनी ने बसपा पर बड़ा हमला बोला. उनसे जब गठबंधन पर सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने कहा कि वो एक बार गठबंधन करके देख चुके हैं. बसपा के लोग बहुत महत्वकांक्षी है. बसपा को लोगों के उत्थान से ज्यादा टिकट बेचने की पड़ी है.
विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया
राजकुमार सैनी ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सरकार भी बनाएगी.