हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बड़ी खबर: चूरू के मणप्पुरम गोल्ड लोन दफ्तर से 17 किलो सोना लूटने वाले हिसार में गिरफ्तार - राजस्थान चूरु मणप्पुरम गोल्ड लूट

चूरू के मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी में सोना लूट मामले में हिसार पुलिस को बड़ी कामयाबी (Hisar Police Arrested Gold Robber) मिली है. लुटेरे फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से करीब 17 किलो सोना (17 Kilogram Gold Robbery) और 9 लाख कैश लूट कर फरार हुए थे.

17-kilogram-gold-robber-arrested-in-hisar
17 किलो सोना लूटने वाले हिसार में हुए गिरफ्तार

By

Published : Jun 14, 2021, 7:41 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 6:56 AM IST

हिसार: राजस्थान के चूरू जिले में स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन (Manappuram Gold Loan) दफ्तर से 17 किलो सोना लूट मामले में हिसार सीआईए पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने सोना लूटने वाले आरोपियों को हिसार के उकलाना कस्बे में काबू कर लिया (Hisar Police Arrested Gold Robber) है. पुलिस का दावा है कि इन आरोपियों ने ही चूरू मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से करीब 17 किलो सोना (17 Kilogram Gold Robbery) और 9 लाख कैश लूट कर फरार हुए थे.

लुटेरों ने कैसे दिया लूट वारदात को अंजाम?

बता दें, लुटेरों ने महज 12 मिनट में करोड़ों की इस लूट की अंजाम देकर फरार हो गए. आस पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि दो बाइक पर सवार होकर आए चार लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े गोल्ड लोन की इस शाखा में लूट की वारदात को अंजाम देने आए लुटेरों ने शाखा में मौजूद स्टाफ को पहले हथियारों के दम पर डराया धमकाया और फिर मारपीट की. उसके बाद बाथरूम में सभी स्टाफ को बंद कर दिया.

ये पढ़ें-24 घंटे के अंदर मिर्ची गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, कलेक्शन एजेंट की आंखों में मिर्ची डाल लूटे थे साढ़े 4 लाख

ऐसे पकड़े गए आरोपी

शाखा के मुख्य द्वार को बंदकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. लूट की वारदात को अंजाम देने आए इन शातिर लुटेरों ने वारदात करने से पहले शाखा में लगे अलार्म को तोड़ा और सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए थे. घटना के बाद से राजस्थान पुलिस आरोपियों को ढूंढ रही थी, जिसके बाद हिसार पुलिस को उनके हिसार में आने की सूचना मिली, जिसके बाद घेराबंदी कर सुरेवाला चौक के पास पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़िए:साइबर सिटी में मिर्ची गैंग का आतंक, आंखों में लाल मिर्च झोककर एजेंट से लूटे साढ़े चार लाख

Last Updated : Jun 15, 2021, 6:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details