हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जून में फरवरी जैसी ठंड का अहसास! बारिश से 16 डिग्री तक लुढ़का पारा, जानें कैसा रहेगा हरियाणा का मौसम - हरियाणा में बारिश

हरियाणा में कभी धूप तो कभी छांव वाला मौसम हो रहा है. पिछले कई दिनों से सूबे में रुक रुककर बारिश हो रही है. कई जिलों में तो आंधी और तूफान भी देखने को मिले हैं. जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा हरियाणा का मौसम.

rain in haryana
rain in haryana

By

Published : Jun 1, 2023, 8:33 PM IST

हिसार: हरियाणा का मौसम इन दिनों तेजी से बदल रहा है. दिन में कड़क धूप निकलने से पारा सातवें आसमान पर होता है, तो शाम तक आंधी, तूफान और बारिश से लोगों को ठंड का अहसास होता है. मई में हर दिन मौसम का अलग अंदाज देखने को मिला. ज्यादातर जिलों में रुक रुककर बारिश हुई. जिसकी वजह से लोगों को नौतपा में तपिश वाली गर्मी से थोड़ी राहत मिली.

बारिश के चलते हरियाणा का अधिकतम तापमान भी सामान्य से 16 डिग्री तक लुढ़क गया है. हिसार में बुधवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रात का तापमान औसत से 9 डिग्री नीचे लुढ़ककर 18.4 डिग्री पर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश कि संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो निर्जला एकादशी पर प्रदेश में आमतौर पर तापमान 43 डिग्री से ऊपर रहता है.

वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहता है. इस बार अधिकतम तापमान औसतन 27 से 31 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 18 से 22 डिग्री के आसपास बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मई की तरह जून में भी पश्चिमी विक्षोभ आ सकते हैं. जैसे मई में लोगों को गर्मी से राहत मिली. ऐसे ही जून में आंधी और बारिश की संभावना है. जून महीना शुरू हो चुका है, लेकिन बदलते मौसम की वजह से लोगों को फरवरी जैसी ठंड का अहसास हो रहा है.

ये भी पढ़ें- सिरसा में किसानों के लिए सौगात बनी बारिश, कपास की फसल को होगा फायदा

अमूमन फरवरी में अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच रहता है. वैज्ञानिकों की माने तो जून भी भीषण गर्मी से इस साल दूर रहेगा. हरियाणा मई महीने में रिकॉर्ड बारिश देखने को मिली. ऐसी की स्थिति जून की भी है. बुधवार को हरियाणा के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली. बारिश की वजह से रात और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details