हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप जारी, 26 दिसंबर से बारिश के आसार - हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय

हरियाणा में शीतलहर के चलते लोगों को सर्दी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही. मौसम विभाग ने 26 दिसंबर से हरियाणा में बारिश (rain in haryana) की संभावना जताई है. जिससे की ठंड में और इजाफा होने की उम्मीद है.

haryana weather update
haryana weather update

By

Published : Dec 25, 2021, 7:27 AM IST

हिसार: हरियाणा में शीतलहर के चलते ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों हरियाणा में बारिश (rain in haryana) की संभावना जताई है. हरियाणा मौसम विभाग (haryana meteorological department) के मुताबिक 24 दिसंबर की रात से पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के कारण हवा की दिशा में बदलाव होने वाला है. आंशिक प्रभाव से अब हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी से पश्चिमी पूर्वी होने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक 25 दिसंबर की रात से हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है. ठंड की बात की जाए तो हवा की दिशा बदलने से प्रदेश में ठंड के प्रकोप से कुछ हद तक राहत है. हिसार में शुक्रवार को तापमान न्यूनतम 6.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम के इस प्रभाव से सुबह से ही हरियाणा में कोहरा छाने की संभावना है. वातावरण में नमी आने से दिन में तो ठंड बढ़ेगी, लेकिन रात को तापमान में बढ़ोतरी से राहत मिलने की संभावना है.

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Haryana Agricultural University) के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एमएल खीचड़ के अनुसार आने वाले दिनों में हरियाणा में पश्चिम विक्षोभ की हवा की दिशा बदलने की स्थिति बनेगी और इस वजह से 25 और 26 दिसंबर को राज्य में ज्यादातर स्थानों पर धुंध छाने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जताई हरियाणा में बारिश की संभावना, आने वाले दिनों में कोहरा करेगा परेशान

अन्य पाश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 25 दिसंबर और 26 दिसंबर को उत्तर हरियाणा के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है. इसके अलावा सूबे के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस वजह से दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, लेकिन रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है. डॉक्टर एमएल खीचड़ के मुताबिक 26 दिसंबर की रात से हरियाणा के ज्यादातर स्थानों पर गरज चमक और हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

ABOUT THE AUTHOR

...view details