हिसार:लोगों को तनावपूर्ण जिंदगी से छुटकारा दिलाने के लिए हिसार जिला पुलिस प्रशासन ने हिसार के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय एवं महावीर स्टेडियम के सामने राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें शहरवासियों ने जमकर लुफ्त उठाया.
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने शिरकत की और कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पुलिस कप्तान शिवचरण शर्मा ने की. प्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार देव कुमार देवा ने गीतों के माध्यम से वहां उपस्थित शहरवासियों का मनोरंजन किया, वहीं अलग अलग तरह की प्रतिभाओं से युवाओं और युवतियों ने भी खुद को रूबरू करवाया.
युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश
जिला उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने कहा कि इस तरीके के कार्यक्रम युवाओं को नशे से दूर रखने का संदेश देने का काम करते हैं. नशा रोकने के उपायों पर प्रकाश डालते हुए जिला उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही प्रशासन की ओर से एक एप्लीकेशन लॉन्च की जाएगी. जिसके माध्यम से नशा रोकने में मदद मिलेगी और किसी भी प्रकार की सूचनाएं इस मोबाइल ऐप के माध्यम से पहुंचाई जा सकती है.