हिसार: रविवार सुबह 6 से 8 बजे के बीच महाबीर स्टेडियम के सामने राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपायुक्त अशोक कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक शिवचरण ने भी कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहे.
कार्यक्रम में अधिक से अधिक जन-भागीदारी सुनिश्चित की गई और आमजन के मनोरंजन और खेल के लिए अनेक सुविधाएं व स्टॉल लगाए गए. राहगीरी कार्यक्रम में बच्चों के लिए विशेष आकर्षण के कार्यक्रम आयोजित किए गए. युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने पर आधारित कार्यक्रम भी राहगीरी में शामिल किए गए.
राहगीरी कार्यक्रम में हरियाणवी सिंगर देव कुमार देवा और उनकी टीम ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. उनके अलावा चिकनवास स्थित नशा मुक्ति केंद्र सवेरा की टीम के सदस्य सुनील शर्मा ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया.