हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तीज के दिन हिसार में मनाया गया राहगीरी कार्यक्रम, दिलेर खरकिया के गानों पर जमकर झूमे लोग - हरियाणवी सिंगर

राहगीरी कार्यक्रम में जहां जाने माने हरियाणवी कलाकारों ने शिरकत की तो वहीं दूसरी तरफ इस कार्यक्रम से प्रशासनिक अधिकारी नदारद रहे.

दिलेर खरकिया के गानों पर जमकर झूमे लोग

By

Published : Aug 3, 2019, 12:44 PM IST

हिसार:हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय और महावीर स्टेडियम के मेन गेट के सामने राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों ने शिरकत की.

हिसार में राहगीरी कार्यक्रम

दिलेर-अनामिका ने कार्यक्रम में लगाए चार चांद
जाने-माने हरियाणवी सिंगर दिलेर खरकिया ने अपने गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं दिलरे खरकिया के गानों पर जानी मानी हरियाणवी कलाकार अनामिका बावा भी जमकर थिरकी. इसके अलावा मशहूर कवित्री संतोष कोकिला ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.

अधिकारी कार्यक्रम से रहे नदारद
हमेशा की तरह इस बार भी एक विशेष थीम के साथ राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बार की थीम 'जल बचाओ और सुरक्षित सफर' रही. इस बार के राहगीरी कार्यक्रम से डीसी सहित तमाम बड़े प्रशासनिक अधिकारी नदारद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details