हिसार:आज के समय में आधुनिकता हर व्यक्ति और हर चीज में देखी जाने लगी है. हर कोई आधुनिकता की तरफ आकर्षित होकर खिंचता चला जा रहा है. जहां एक तरफ आधुनिकीकरण के फायदे हैं तो आधुनिकीकरण के कई वर्गों को नुकसान भी झेलना पड़ रहा है. उनमें से एक है रजाई का रोजगार करने वाले बुनकर. एक समय हुआ करता था जब लोग सर्दी का मौसम आते ही रजाई भरवाने के लिए टूट पड़ते थे. लेकिन अब रजाई भरने वाले बुनकर (Quilt business in Hisar) पाई-पाई के मोहताज होते नजर आ रहे हैं.
वर्तमान समय में लगभग पूरी तरह से रजाई की जगह कंबल ने ले ली है. लोग रजाइयों की जगह कंबल को तवज्जो देने लगे हैं. हालांकि रजाई कंबल की एवज में ज्यादा किफायती है, इसके बावजूद रजाइयों की बिक्री धीरे-धीरे काफी कम होने लगी है. इसके पीछे का कारण भी साफ है कि अब लोग पैसों से ज्यादा सुविधा को ऊपर रखने लगे हैं. जहां रजाई को हर महीने धोना पड़ता था, वहीं कंबल में गंदगी का ज्यादा पता नहीं चल पाता. इस वजह से लोग रजाई की जगह कंबल को उपयोग में लेने लगे हैं. लोग अब हाथों से बने रजाई की जगह रेडिमेड इंपोर्टेड कंबल पसंद करने लगे हैं. इस कारण रजाई बनाने वाले परिवारों का धंधा चौपट (Quilt business downfall in haryana) होने लगा है. लोकल स्तर पर रुई से तैयार होने वाली रजाई की डिमांड धीरे-धीरे कम होने लगी है.
अधिकांश लोग रेडिमेड कंबल या फाइबर रेडिमेड रजाई को ही पसंद करते हैं. हिसार में 50 सालों से रूई की रजाई बनाने वाले नंद किशोर ने बताया कि बाजार में कंबल का प्रचलन ज्यादा होने से रजाई का धंधा मंदा पड़ने लग गया. नंद किशोर ने बताया कि पिछले सालों तक सर्दी के सीजन में 1,200 से 1,500 तक रजाई तैयार किया करते थे. लेकिन अब ये आंकड़ा घटकर 500 तक आ गया है. रजाई का धंधा कम होने से बुनकरों को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ रहा है. नंद किशोर का पूरा परिवार मिलकर रजाई भरने का काम किया करता था. वहीं अब रजाई का प्रचलन कम होने से पूरा परिवार बेरोजगारी की स्थिति में आ गया है.
गौरतलब है कि कंबल का प्रचलन ज्यादा होने से रूई की रजाई बनाने वालों का रोजगार बंद होने की कागर (Quilt business downfall in haryana) पर है. जिसके चलते रजाई बुनकर अब ये रोजगार छोड़कर अन्य रोजगारों की तरफ रूख करने लगे हैं. हाथ का कारोबार छिनने की वजह से रजाई बुनकरों को अन्य रोजगार तलाशने में भी खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के किसान अब इस खेती को अपनाएं, पानी भी बचेगा और मुनाफा भी बढ़ेगा
रजाई में धागे डालने का काम करने वाली महिला विमला ने बताया कि इस सीजन के लिए उसने 12 रजाइयां तैयार की थी. सर्दी का सीजन खत्म होने को है लेकिन अभी तक एक भी रजाई नहीं बिकी. क्योंकि लोग अब कंबल ज्यादा खरीदने लगे हैं. विमला ने बताया कि हमारा काम अब बंद होने के आसार दिख रहे हैं, हालांकि मार्केट में एक कंबल 1,500 रुपए के लगभग मिलता है और रजाई 600 में तैयार हो जाती है. इसके बावजूद रजाई के खरीददार दूर-दूर तक देखने को नहीं मिल रहे है.