हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से लौटे HAU के छात्र दल का क्वारंटीन पीरियड पूरा, वीसी से मिले

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से लौटे एचएयू (हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी) के छात्र दल का क्वारंटीन पीरियड पूरा हो गया है. क्वारंटीन पीरियड पूरा होने के बाद छात्र दल ने विश्विद्यालय के कुलपति से मुलाकात की.

quarantine period completed of hau student team returned from Australia and New Zealand
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से लौटे HAU के छात्र दल का क्वारंटीन पीरियड पूरा

By

Published : Jul 4, 2020, 9:23 AM IST

हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का एक 12 सदस्यीय दल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के तीन महीने के विशेष प्रशिक्षण के बाद हिसार लौट आया है. ये दल 17 जून को हिसार लौटा था और तब से ही विश्वविद्यालय के फैक्लटी हाउस में बने कोविड-19 सेंटर में क्वारंटीन था.

3 जुलाई को क्वारंटीन पीरियड खत्म होने के बाद ये दल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह से मिला. इस दौरान दल ने अपने प्रशिक्षण और कोविड-19 के चलते आई परेशानियों के बारे में विस्तार से चर्चा की.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने इस दल के सभी विद्यार्थियों के सकुशल देश लौटने पर बधाई दी है. उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि अपने इस तीन महीने के प्रशिक्षण के दौरान जो भी तकनीकें उन्होंने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सीखी हैं, उनको यहां लागू करने की कोशिश करें ताकि यहां के अन्य विद्यार्थियों को भी उनसे प्रेरणा मिल सके.

उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वो उत्तम गुणवत्ता वाले प्रकाशनों को बढ़ावा दें, इससे बेहतर अनुसंधानिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और गुणवत्ता में वृद्धि होगी. प्रोफेसर केपी सिंह ने बताया कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हर साल राष्ट्रीय कृषि उच्च शैक्षणिक परियोजना और संस्थागत विकास योजना के तहत विश्व के कई देशों के विश्वविद्यालयों में प्रशिक्षण के लिए जाते हैं ताकि उन्हें अपने क्षेत्र में ओर अधिक महारत हासिल हो सके.

ये भी पढ़िए:रोडवेज हड़ताल को समर्थन देने वाले अनुबंध कर्मियों को सरकार से राहत

कुलपति ने बताया कि विद्यार्थियों के दो दल विदेश गए थे, जिनमें एक दल 10 मार्च को आस्ट्रेलिया की सिडनी यूनिवर्सिटी और दूसरा दल 13 मार्च को न्यूजीलैंड की मैसी यूनिवर्सिटी गया था. विद्यार्थियों का चयन उनके टेस्ट और समुह चर्चा जैसी कई प्रक्रियाओं के आधार पर किया गया था, जिसमें बीएससी अंतिम वर्ष के विद्यार्थी ही शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details