हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: कच्चे कर्मचारियों का वेतन ना मिलने पर PWD मैकेनिकल वर्कर्स का विरोध प्रदर्शन - hisar news

अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर हिसार उपमंडल अभियंता के कार्यालय पर हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स ने विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा कि अगर 15 सितंबर तक मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 16 सितंबर से रोजाना प्रदर्शन किया जाएगा.

pwd mechanical workers union protest in hisar
pwd mechanical workers union protest in hisar

By

Published : Sep 12, 2020, 6:59 PM IST

हिसार:सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की पब्लिक हेल्थ ब्रांच ने उपमंडल अभियंता कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का संचालन ब्रांच सचिव अभयराम फौजी ने किया.

ब्रांच सचिव अभयराम फौजी ने बताया कि फील्ड कर्मचारियों की मांगें लंबे समय से लंबित हैं. इस बारे में उपमंडल अभियंता को कई बार मौखिक और लिखित रूप से संगठन द्वारा अवगत करवाया जा चुका है. इसके बावजूद उपमंडल अभियंता मांगों के समाधान को लेकर गंभीर नहीं हैं.

PWD मैकेनिकल वर्कर्स का विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-कृषि अध्यादेशों पर गठित कमेटी किसानों से मांगेगी सुझाव, 3 राउंड में होगी बैठक

उन्होंने कहा कि कोरोना काल को अवसर बनाते हुए विभाग में निरंतर घपले किए जा रहे हैं. कच्चे कर्मचारियों को पिछले तीन महीने काम करवाने के बावजूद वेतन के नाम पर ठेंगा दिखाया जा रहा है. एक महिला कर्मचारी जो विभाग में पिछले लंबे समय से कार्यरत हैं उसको बिना किसी वजह के हटा दिया गया है. जिसकी संगठन कड़े शब्दों में निंदा करता है.

उन्होंने कहा कि अगर 15 सितंबर मंगलवार तक फील्ड कर्मचारियों की मांगों का संगठन से बातचीत के माध्यम से समाधान नहीं किया गया तो 16 सितंबर से रोजाना सुबह 10 से 11 बजे तक एक घंटे का रोष प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details