हिसार: हरियाणा सरकार में पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन रॉकी मित्तल ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को सेवाएं देने वाले सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं का दौरा किया. रॉकी मित्तल ने इन संस्थाओं से मिलकर लॉकडाउन में आ रही समस्याओं की जानकारी ली और संस्थाओं को बेहतर काम करने का सुझाव भी दिया.
उन्होंने कहा कि सभी संस्थाएं एक साथ मिलकर बेहतर तरीके से कार्य कर सकती हैं. वहीं संस्थाओं ने मित्तल से कुछ मांग की जिसको लेकर चेयरमैन रॉकी मित्तल ने लोगों को आश्वासन दिया.
लॉकडाउन के दौरान समाजसेवा करने वाली संस्थाओं से मिले पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन रॉकी मित्तल ने कहा कि वो हिसार की अनेक सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं में गए और उनका जायजा लिया. उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के समय में कई प्रकार का पुण्य काम संस्थाएं कर रही हैं. वहीं रॉकी मित्तल ने संस्थाओं को सुझाव देते हुए कहा कि सभी संस्थाएं साथ मिलकर काम करें तो काम और भी बेहतर हो सकता है.
वहीं संस्थाओं की मांग पर रॉकी मित्तल ने कहा कि कई संस्थाओं के पास 14 अप्रैल तक का ही बजट था. जिसके बाद उन्हें दिक्कत आ रही है. इसलिए सभी संस्थाएं मिलकर काम कर सकती हैं.
संस्थाओं की शिकायतों को लेकर उन्होंने कहा कि कई संस्थाओं के प्रधान नियुक्त नहीं हो पाए हैं . वहीं सरकार की तरफ से जिन्हें नियुक्त किया गया है वो उनका सहयोग नहीं कर रहे हैं. इसलिए जल्द से जल्द नियुक्ति की प्रक्रिया की जाए ताकि संस्था बेहतर ढंग से कार्य कर सकें. रॉकी मित्तल ने कहा कि वह गुजारिश करते हैं कि लोग अनावश्यक रूप से खाने का भंडारण ना करें. वहीं संस्थाओं की तरफ से दिए जा रहे खाने को आवश्यकता अनुसार ही लें, ताकि अन्य जरूरतमंद तक भी खाना पहुंच सके.
कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में शामिल डॉक्टर, पुलिस, मीडियाकर्मी आदि को रॉकी मित्तल ने धन्यवाद देते हुए कहा कि हरियाणा कोरोनावायरस के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए घोषणा की है कि यदि वह गेहूं बाद में बेचते हैं, तो उन्हें 125 रुपए बोनस दिया जाएगा. ताकि अनावश्यक रूप से मंडियों में भीड़ एकत्रित ना हो. जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.
इसे भी पढ़ें:चंडीगढ़ः रेहड़ी लगाने वालों पर दोहरी मार, करीब 5 महीने से बंद है काम