हिसार: जिले के आदमपुर शहर के लोगों को जल्द ही दूषित पेयजल से निजात मिल सकेगी. पब्लिक हेल्थ इंजीनियर विभाग की ओर से मंडी आदमपुर और जवाहर (Adampur and Jawahar Nagar in Hisar) नगर में पीने के पानी की नई पाइपलाइन (pipe replacement project approval in Adampur) बिछाने के लिए 1302.96 लाख रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. पाइपलाइन बिछाने का कार्य 3 सप्ताह में शुरू हो जाएगा.
पुरानी पाइप लाइनों के कारण स्थानीय लोगों को दूषित पानी पीना पड़ रहा था. जिसके चलते आदमपुर उपचुनाव में विपक्षी पार्टियों ने इसे चुनावी मुद्दा भी बनाया था. आदमपुर शहर में काफी समय से स्थानीय निवासियों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा था. आदमपुर मंडी की अलग-अलग कॉलोनियों से लगातार दूषित पेयजल आने की शिकायतें आ रही थी. स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई को इस संबंध में कई बार अवगत करवाया था.
बीजेपी में शामिल होने बाद कुलदीप बिश्नोई आदमपुर मंडी में नई पाइप लाइन बिछाने के लिए कई बार सीएम मनोहर लाल से भी मिले थे. आदमपुर मंडी में चौधरी भजनलाल ने वर्ष 1985-86 में पहली बार पेयजल पाइप लाइन बिछाई थी. इसी दौरान शहर में सीवरेज पाइप लाइन भी डाली गई थी. इसके बाद साल 2022 में सुचारु रूप से पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया है.