हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार के आदमपुर में मिलेगा स्वच्छ पेयजल, 3 सप्ताह में शुरू होगा पाइप बदलने का काम - कुलदीप बिश्नोई बीजेपी हरियाणा

हिसार के आदमपुर के लोगों को जल्द ही स्वच्छ पेयजल मिल सकेगा. पब्लिक हेल्थ इंजीनियर विभाग (Public Health Engineer Department) की ओर से आदमपुर और जवाहर नगर में नई पाइप लाइनें बिछाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है.

pipe replacement project approval in Adampur
pipe replacement project approval in Adampur

By

Published : Dec 12, 2022, 5:56 PM IST

हिसार: जिले के आदमपुर शहर के लोगों को जल्द ही दूषित पेयजल से निजात मिल सकेगी. पब्लिक हेल्थ इंजीनियर विभाग की ओर से मंडी आदमपुर और जवाहर (Adampur and Jawahar Nagar in Hisar) नगर में पीने के पानी की नई पाइपलाइन (pipe replacement project approval in Adampur) बिछाने के लिए 1302.96 लाख रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. पाइपलाइन बिछाने का कार्य 3 सप्ताह में शुरू हो जाएगा.

पुरानी पाइप लाइनों के कारण स्थानीय लोगों को दूषित पानी पीना पड़ रहा था. जिसके चलते आदमपुर उपचुनाव में विपक्षी पार्टियों ने इसे चुनावी मुद्दा भी बनाया था. आदमपुर शहर में काफी समय से स्थानीय निवासियों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा था. आदमपुर मंडी की अलग-अलग कॉलोनियों से लगातार दूषित पेयजल आने की शिकायतें आ रही थी. स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई को इस संबंध में कई बार अवगत करवाया था.

बीजेपी में शामिल होने बाद कुलदीप बिश्नोई आदमपुर मंडी में नई पाइप लाइन बिछाने के लिए कई बार सीएम मनोहर लाल से भी मिले थे. आदमपुर मंडी में चौधरी भजनलाल ने वर्ष 1985-86 में पहली बार पेयजल पाइप लाइन बिछाई थी. इसी दौरान शहर में सीवरेज पाइप लाइन भी डाली गई थी. इसके बाद साल 2022 में सुचारु रूप से पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया है.

पढ़ें:फतेहाबाद में दूध पीते वक्त बिल्ली के मुंह में फंसा लोटा, घंटों की भागदौड़ के बाद निकाला गया सिर

10 हजार परिवार प्रभावित:आदमपुर शहर के जवाहर नगर, शिव कॉलोनी, बोगा मंडी, गांधीनगर कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी में पेयजल की सबसे ज्यादा समस्या है. आदमपुर शहर की बात करें तो करीब 10 हजार परिवार इस समस्या से प्रभावित हैं. कुलदीप बिश्नोई के मीडिया एडवाइजर ने बताया कि आदमपुर शहर में पेयजल पाइपलाइन और सीवरेज लाइन करीब 35 साल पहले चौधरी भजन लाल ने डलवाई थी. शहर की पेयजल पाइपलाइन को दुरुस्त करने का कार्य 3 सप्ताह में शुरू हो जाएगा. वहीं सीवरेज व्यवस्था को भी सुचारु रूप से ठीक करने के लिए जल्द ही बजट जारी कराया जाएगा.

पढ़ें:हिसार नगर निगम में टेक्निकल शाखा के जेई अब संभालेंगे ब्रांच का काम, प्रॉपर्टी इंटीग्रेशन में 8 कर्मचारी नियुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details