हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: 500 शवों का अंतिम संस्कार कराने वाले प्रवीण कुमार का कोरोना से हुआ निधन - Hisar Municipal Employees Union head Praveen Kumar

हिसार नगरपालिका कर्मचारी संघ के प्रधान प्रवीण कुमार का कोरोना संक्रमण से सोमवार रात को निधन हो गया. प्रवीण कुमार कोरोना योद्धा के रूप में ऋषि नगर श्मशान घाट की टीम के इंचार्ज थे. अभी तक वह करीब 500 कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार करवा चुके थे.

praveen-kumar-died-due-to-corona-who-cremated-500-dead-bodies-in-hisar
हिसार:500 शवों का अंतिम संस्कार कराने वाले प्रवीण कुमार का कोरोना से हुआ निधन

By

Published : May 18, 2021, 9:47 AM IST

हिसार:नगरपालिका कर्मचारी संघ के प्रधान प्रवीण कुमार कोरोना संक्रमण से जंग हार गए हैं. बता दें कि कोरोना के चलते अस्पताल में प्रवीण कुमार का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि कोरोना योद्धा प्रवीण कुमार अब तक करीब 500 कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार करवा चुके थे.

हिसार:500 शवों का अंतिम संस्कार कराने वाले प्रवीण कुमार का कोरोना से हुआ निधन

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को प्रवीण कुमार को महात्मा गांधी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था.प्रवीण कुमार को कोरोना संक्रमण के चलते सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान सोमवार रात करीब 11 बजे उनका निधन हो गया.

ये भी पढ़ें:नॉन कोविड मरीजों में भी मिल रहे हैं ब्लैक फंगस के लक्षण, सुनिए डॉक्टर्स ने क्या कहा

बता दें कि प्रवीण कुमार के निधन से हिसार में शोक की लहर फैल गई है. उनके निधन पर मेयर गौतम सरदाना, निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग, संयुक्त आयुक्त बेलिना, डीएमसी प्रदीप हुड्डा सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने गहरा शोक प्रकट किया है.

ये भी पढ़ें:डायबिटीज के मरीजों के लिए क्यों ज्यादा खतरनाक है कोरोना, डॉक्टर से जानिए बचाव के तरीके

ABOUT THE AUTHOR

...view details