हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत हिसार में कार्यशाला का आयोजन - हिसार न्यूज

हिसार में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत बुधवार को गर्भवती महिलाओं व प्रसूताओं को सम्मानित किया गया. साथ ही सभी खंडों के सीडीपीओ को इस योजना का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए.

PMMVY workshop organized hisar
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना कार्यशाला आयोजन हिसार

By

Published : Dec 23, 2020, 8:14 PM IST

हिसार: प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत बुधवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में सभी खंडों की सीडीपीओ उपस्थित रहीं. कार्यशाला को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता दलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना द्वारा गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं को 5 हजार रुपये की राशि विभाग द्वारा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती माताओं व प्रसूताओं की पोषण स्थिति में सुधार लाना है.

तीन किस्तों में दिया जाता है 5 हजार की राशि

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को 1 जनवरी 2017 में लागू किया गया. योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सहायता राशि तीन किश्तों में उपलब्ध करवाई जाती है. जिसमें एक हजार रुपये की पहली किस्त पंजीकरण के साथ प्रदान की जाती है. 2 हजार रुपये की दूसरी किस्त प्रसव पूर्व जांच और तीसरी किस्त पहले टीकाकरण के उपरांत प्रदान की जाती है.

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का किया जाए प्रचार-प्रसार

उन्होंने वर्कशॉप में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को निर्देश दिया कि हर गांव में गर्भवती महिलाओं को इस योजना से अवगत करवाया जाए. ताकि पात्र महिलाएं इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें.

ये भी पढ़ें:तीन मेडिकल छात्रों की मौत पर ओपी धनखड़ ने जताया शोक, मासूम बच्ची से रेप को बताया शर्मनाक

कार्यशाला में किया गया लाभार्थियों को सम्मानित

कार्यशाला के अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उन लाभार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्हें इस योजना के तहत तीनों किस्तें प्राप्त हो चुकी है. कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को सखी वन स्टॉप सेंटर के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई. उन्हें निर्देश दिए गए कि वे वन स्टॉप सेन्टर के बारे में अधिक से अधिक प्रचार व प्रसार करें. इस कार्य में आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग भी लिया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details