हिसार: प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत बुधवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में सभी खंडों की सीडीपीओ उपस्थित रहीं. कार्यशाला को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता दलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना द्वारा गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं को 5 हजार रुपये की राशि विभाग द्वारा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती माताओं व प्रसूताओं की पोषण स्थिति में सुधार लाना है.
तीन किस्तों में दिया जाता है 5 हजार की राशि
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को 1 जनवरी 2017 में लागू किया गया. योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सहायता राशि तीन किश्तों में उपलब्ध करवाई जाती है. जिसमें एक हजार रुपये की पहली किस्त पंजीकरण के साथ प्रदान की जाती है. 2 हजार रुपये की दूसरी किस्त प्रसव पूर्व जांच और तीसरी किस्त पहले टीकाकरण के उपरांत प्रदान की जाती है.
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का किया जाए प्रचार-प्रसार