हिसार:डाक विभाग कोरोना जैसी महामारी के दौरान किए गए लॉक डाउन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. डाक विभाग दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए अहम भूमिका निभा रहा है. भारतीय डाक विभाग ने लॉक डाउन में आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम में बदलाव करते हुए ग्राहकों के लिए डाक मित्र एप लॉन्च की है.
डाकिया घर तक पहुंचा रहा है पैसे
'डाक मित्र' ऐप के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति घर बैठे बिना किसी शुल्क के डाकिए के माध्यम से किसी भी बैंक में अपनी जमा राशि घर पर मंगवा सकता है. डाक मित्र ऐप की खास बात यह है कि ग्राहक का खाता किसी भी बैंक में हो, लेकिन आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए. इसके लिए अलग-अलग बैंकों ने प्रतिदिन और महीने की अलग-अलग ट्रांजैक्शन लिमिट निर्धारित की है. हिसार पोस्ट ऑफिस के अंतर्गत सिरसा, फतेहाबाद और हिसार जिला शामिल हैं. इन तीनों जिलों में अब तक लगभग 7088 ट्रांजैक्शन की जा चुकी है जो लगभग एक करोड़ 94 लाख रुपए की है.
ग्राहक पोस्ट ऑफिस आकर भी पैसे ले सकता है
पोस्ट ऑफिस हिसार जोन के सुपरिटेंडेंट अनिल कुमार रोज ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की तरफ से 1 सितंबर 2018 को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत की गई. जिसके 1 साल पूरा होने पर आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम की शुरुआत की गई थी. इसके माध्यम से ग्राहक पोस्ट ऑफिस में आकर अपना आधार कार्ड नंबर और अंगूठा लगाकर पेमेंट निकाल सकता है.