हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हांसी: धूल की आंधी से बढ़ा प्रदूषण, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी - etvbharat

राजस्थान से सटे हांसी में आंधी की वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. यहां प्रदूषण 2.5 का स्तर 300 तक पहुंच गया है. लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.

धूल की आंधी बढ़ा प्रदूषण

By

Published : Jul 13, 2019, 10:08 PM IST

हिसार:एक ओर जहां देश में मानसून का मौसम चल रहा है, वहीं हांसी में मौसम इसके उलट हो गया है. आंधी-तूफान की वजह से हांसी के वातावरण में धूलकणों का जहर घुल गया है. हांसी में प्रदूषण पीएम 2.5 का स्तर बढ़कर 300 हो गया है. इससे आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि हांसी में बढ़ा प्रदूषण का स्तर राजस्थान के कारण है. राजस्थान से सटा होने की वजह से आंधी में उड़े धूलकण हांसी की हवा में फैल गए हैं. इससे अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. लोगों में दमा और फैफड़ों से जुड़ी बीमारी फैल रही हैं.

कैसे करें बचाव?

  • मुंह पर कपड़ा बांधे
  • चश्मे का प्रयोग करें
  • घरों के आस-पास पानी का छिड़काव करें
  • बच्चों को घर से बार न निकलने दें

ABOUT THE AUTHOR

...view details