हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों पर पुलिस सख्त - सिरसा में कोरोना केस

लॉक डाउन को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठाया है. पुलिस ने आज सड़क पर घूमने वाले लोगों को कान पकड़वाकर उनसे उठक-बैठक कारवाई.

Police strict on those who break lockdown rules in Sirsa
Police strict on those who break lockdown rules in Sirsa

By

Published : Mar 26, 2020, 3:12 PM IST

सिरसा:लॉक डाउन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. लॉकडाउन के नियम को तोड़ने वालों पर पुलिस अधिकारियों ने सबक सिखाने का अनोखा तरीका अपनाया है.

पुलिस ने आज सड़क पर घूमने वाले लोगों को कान पकड़वाकर उनसे उठक-बैठक कारवाई. हालांकि, आज पिछले दो दिनों के मुकाबले लोग अपने घरो से कम ही बाहर निकल रहे है और लॉक डाउन के आदेशों का पालन कर रहे है. लेकिन अभी भी कुछ लोग नियमों की अवहेलना करते दिख रहे है.

सिरसा में लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों पर पुलिस सख्त, देखें वीडियो

शहर में कुछ लोग नए-नए बहाने लेकर अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे है. पुलिस बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को समझा-बुझाकर अपने घरों की ओर भेज रही है.

पुलिस अधिकारी काशीराम ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जो लोग बेवजह अपने वाहनों पर सड़कों पर घूम रहे है, उनका चालान काटा जा रहा है और आगे भी लोग लॉक डाउन के आदेशों की पालना नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की जाएगी.

ये भी जानें-भारत में कोरोना : लॉकडाउन का दूसरा दिन, 13 की मौत, 649 संक्रमित

उन्होंने कहा कि आज कुछ लोगों को दंड उठक बैठक करवा सजा दी गई है. उन्होंने कहा कि आगे भी लोगों ने कानून की पालना नहीं की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आमजनों से अपील की है कि लॉक डाउन के दौरान 21 दिनों तक लोग अपने घरों में ही रहे, ताकि कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details