हिसार: शहर के बालसमंद रोड पर बच्चों के लिए नमकीन बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा. छापे के दौरान पुलिस ने वहां से तैयार माल और नमकीन के रैपर कब्जे में ले लिए. पुलिस ने फैक्ट्री में मौजूद दो लोगों को भी हिरसात में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि ये छापेमारी स्पीड नेटवर्क चंडीगढ़ के निदेशक की शिकायत पर की गई. कंपनी प्रतिनिधि रमेश दत्त ने बताया कि सिंगला फूड प्रोडक्ट्स कंपनी ने शिकायत दी थी कि हिसार में उनके ब्रांड 'अल्लादीन' के नाम पर नकली नमकीन बनाकर बेची जा रही है.
हिसार में नमकीन बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस की छापेमारी उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और फिर कॉपी राइट एक्ट के तहत पुलिस ने ये कार्रवाई की. वहीं पुलिस ने पकड़े गए दीपक और मनोज नाम के युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़िए:गुरुग्राम के सेक्टर 40 में चल रहा था अवैध क्लीनिक, सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा
बता दें कि पकड़े गए युवक मनोज ने असली कंपनी के नाम में थोड़ा परिवर्तन करके दूसरे नाम से कंपनी का रजिस्ट्रेशन करने की कोशिश की थी, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सका. इसके बाद भी उसने मिलता जुलता ब्रांड तैयार करके बाजार में नमकीन की सप्लाई करना जारी रखा. जिसकी वजह से सिंगला फूड प्रोडक्ट्स कंपनी को नुकसान हो रहा था. जानकारी के अनुसार मनोज ने पैकेट पर जो पता दर्ज किया है वो किसी दूसरी जगह का है और फैक्ट्री बालसमंद रोड पर है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.