हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, 7 लोगों को लिया गया हिरासत में - हिसार अपराध की खबर

हरियाणा के कुछ जिलों में देह व्यापार करने वाले गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गुरुवार को भी पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा और 2 युवतियों और 5 युवकों को हिरासत में लिया है.

Hansi Spa Center police raid
हरियाणा: स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, 7 लोगों को लिया गया हिरासत में

By

Published : Jul 22, 2021, 7:45 PM IST

हिसार: जिले के हांसी शहर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाने का मामला सामने आया है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर पर रेड की और मौके से दो युवतियों और 5 युवकों को हिरासत में लिया गया है. ये स्पा सेंटर बस स्टैंड के पास अमर मार्केट में स्थित है जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को शिकायत मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाया जा रहा था और इसी के चलते पुलिस ने ये छापेमारी की है. वहीं इससे पहले भी कुछ दिन पहले शहर के अन्य स्पा सेंटर्स पर पुलिस ने छापेमारी कर कई युवक और युवतियों को पकड़ा था. फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए युवक और युवतियों को थाने ले गई है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:मोहब्बत में मौत को लगाया गले! 12वीं के छात्र-छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

हालांकि हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई मामला दर्ज करने या फिर गिरफ्तारी करने के सूचना नहीं है. आपको बता दें कि शहर में आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां देह व्यापार जैसी शिकायतें मिल रही है. वहीं पुलिस भी सतर्क है और लगातार छापेमारी कर कार्रवाई करने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details