हिसार:अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने पत्नी की हत्यारोपी कॉन्स्टेबल पति की मदद करने के चक्कर में फंसे पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक से स्टेट रिपोर्ट मांगी थी. इस मामले में न्यायिक अधिकारी ने पुलिस अधिकारी डीएसपी अभिमन्यु लोहान को 25 फरवरी तक अदालत में निष्पक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं.
इस मामले में हिसार के पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक को अदालत में स्टेटस रिपोर्ट देने के आदेश दिए, लेकिन उनके स्थान पर डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने स्टेटस रिपोर्ट अदालत में पेश की. अदालत ने इस मामले में 25 फरवरी को निष्पक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है. उल्लेखनीय है कि मृतक के भाई विकास ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कोर्ट में जो चालान पेश किया है, उसमें तथ्य गलत है.
अधिवक्ता हरदीप सिंह ने बताया कि केस के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 16 अप्रैल को पुलिस कॉन्स्टेबल विक्रम ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हत्या सिर में 2 गोलियां लगने से हुई, जबकि पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में इसे छोटे से की गई हत्या बताया.