हिसार: कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन ने लोगों को मास्क लगाने की हिदायतें जारी की हैं. वहीं बिना मास्क लगाकर ड्राइविंग करने वाले लोगों के खिलाफ हिसार पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. वीरवार को जिला पुलिस ने बिना मास्क लगाकर ड्राइव करने वालों और राहगीरों का चालान किया. पुलिस ने बिना मास्क के गाड़ी चालकों को रुकवा कर उनके कागजात की जांच की. वहीं बिना मास्क के ड्राइवर और पैसेंजरों का 500 रुपये का चालान किया.
एएसआई संतलाल ने बताया कि प्रशासन के आदेश के अनुसार बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वीरवार दोपहर तक करीब 20 लोगों के चालान किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि बिना मास्क के घूमने पर 500 रुपये का चालान किया जा रहा है. जिसकी स्लिप भी दी जा रही है.