हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: बिना मास्क लगाए सड़क पर घूमने वालों का पुलिस ने किया चालान - पुलिस चालान हिसार

हिसार पुलिस ने सड़कों पर बिना मास्क घूमने वालों के चालान काटे. वीरवार दोपहर तक करीब 20 लोगों के चालान किए जा चुके हैं.

police cut challan for not wearing mask in hisar
बिना मास्क लगाए सड़क पर घूमने वालों का पुलिस ने किया चालान

By

Published : Jun 11, 2020, 7:51 PM IST

हिसार: कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन ने लोगों को मास्क लगाने की हिदायतें जारी की हैं. वहीं बिना मास्क लगाकर ड्राइविंग करने वाले लोगों के खिलाफ हिसार पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. वीरवार को जिला पुलिस ने बिना मास्क लगाकर ड्राइव करने वालों और राहगीरों का चालान किया. पुलिस ने बिना मास्क के गाड़ी चालकों को रुकवा कर उनके कागजात की जांच की. वहीं बिना मास्क के ड्राइवर और पैसेंजरों का 500 रुपये का चालान किया.

एएसआई संतलाल ने बताया कि प्रशासन के आदेश के अनुसार बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वीरवार दोपहर तक करीब 20 लोगों के चालान किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि बिना मास्क के घूमने पर 500 रुपये का चालान किया जा रहा है. जिसकी स्लिप भी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: 'रोहतक में अगस्त तक हो सकते हैं 1 लाख लोग कोरोना संक्रमित'

जिला पुलिस ने जहां बिना मास्क के ड्राइविंग कर रहे लोगों के चालान किया. वहीं भविष्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details