हिसार:दोसाल पहले होली के दिन हुए ट्रिपल मर्डर केस के मुख्य आरोपी कृष्ण उर्फ धोलु को पुलिस ने शेखपुरा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद किया है.इसके अलावा पुलिस ने सुनील शूटर गैंग के एक सदस्य मनोज उर्फ बच्ची को गिरफ्तार कर लिया है.
डीएसपी जोगेन्द्र राठी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि कृष्ण उर्फ धोलु की पिछले काफी समय से पुलिस को तलाश थी.सीआइए पुलिस ने कृष्ण उर्फ धोलु को शेखपुरा गांव के पास से गिरफ्तार किया है.उन्होंने बताया कि कृष्ण फतेहबाद के पास स्थित एक गांव कुकड़ावाली का रहने वाला है.कृष्ण कुमार को कोर्ट ने उद्धोषित अपराधी घोषित कर रखा था.