हिसार: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह हिसार के जिला सचिवालय स्थित जिला सभागार में किसानों के बीच पहुंचे. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने खेती के अलावा किसानों को सम्मान देने के लिए जाति, धर्म से ऊपर उठकर यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में वृद्धि होना निश्चित है.
हाल ही में हिसार के उकलाना तहसील के गांव बिठमड़ा में किसानों के फार्म पटवारी की तरफ से पेंडिंग रखे जाने के सवाल पर जब वीरेंद्र सिंह से पूछा गया तो डीसी अशोक मीणा केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह से पहले ही सफाई देने लगे. जिसके बाद बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में अब तक लगभग 11 लाख किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. वहीं हरियाणा में लगभग कुल 16 लाख के आसपास ऐसे किसान हैं जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है इसके लिए आगामी कुछ दिनों में रजिस्ट्रेशन पूरे कर लिए जाएंगे और सभी 5 एकड़ से कम किसानों को इसका फायदा मिलेगा.
हिसार में अमित शाह की मौजूदगी में कई बड़े नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर पूछे गए सवाल के जवाब में बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में उन्हें लगता है कि बीजेपी का एक तरफा माहौल है. इसलिए सभी बुद्धिमान व्यक्ति बीजेपी में शामिल होने की कोशिश करेंगे जो अच्छी बात है.