हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सर्टीफिकेट बांट किया किसानों का सम्मान

हरियाणा के बजट में किसानों को सम्मान निधि योजना की राशि बढ़ाए जाने पर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा एक्शन ओरिएंटेड स्टेट है. इसलिए उन्हें पूर्णतया उम्मीद है कि हरियाणा की तरफ से इस राशि में वृद्धि की जाएगी. हरियाणा का बजट एग्रीकल्चर सेंट्रिक ना होकर किसान के हक में होगा.

केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने सर्टीफिकेट बांट किया किसानों का सम्मान

By

Published : Feb 25, 2019, 12:08 AM IST

हिसार: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह हिसार के जिला सचिवालय स्थित जिला सभागार में किसानों के बीच पहुंचे. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने खेती के अलावा किसानों को सम्मान देने के लिए जाति, धर्म से ऊपर उठकर यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में वृद्धि होना निश्चित है.

केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने सर्टीफिकेट बांट किया किसानों का सम्मान


हाल ही में हिसार के उकलाना तहसील के गांव बिठमड़ा में किसानों के फार्म पटवारी की तरफ से पेंडिंग रखे जाने के सवाल पर जब वीरेंद्र सिंह से पूछा गया तो डीसी अशोक मीणा केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह से पहले ही सफाई देने लगे. जिसके बाद बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में अब तक लगभग 11 लाख किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. वहीं हरियाणा में लगभग कुल 16 लाख के आसपास ऐसे किसान हैं जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है इसके लिए आगामी कुछ दिनों में रजिस्ट्रेशन पूरे कर लिए जाएंगे और सभी 5 एकड़ से कम किसानों को इसका फायदा मिलेगा.


हिसार में अमित शाह की मौजूदगी में कई बड़े नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर पूछे गए सवाल के जवाब में बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में उन्हें लगता है कि बीजेपी का एक तरफा माहौल है. इसलिए सभी बुद्धिमान व्यक्ति बीजेपी में शामिल होने की कोशिश करेंगे जो अच्छी बात है.


बीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनके परिवार को लगभग 100 साल राजनीति में हो गए हैं. इसलिए वह चाहते हैं कि जनता की भलाई के लिए उनका लड़का भी इसमें योगदान दे. हालांकि उन्होंने कहा कि यह फैसला उनके बेटे विजेंद्र का होगा.


यशपाल मलिक की तरफ से देश भर की 100 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को पीछे धकेलने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि वह भी कई बार हरियाणा सरकार के नेताओं से कह चुके हैं कि जाट जाति के साथ-साथ अन्य जातियों को दिए गए आरक्षण जिस पर हाई कोर्ट में स्टे लगा हुआ है. उस एक्ट को रिपील किया जाए ताकि जाट जाति के लोगों को भी केंद्र द्वारा दिए गए 10% आरक्षण का लाभ मिल सके. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी कई बार जाट नेताओं से इस बारे में बात हुई है कि 27% आरक्षण के लिए वह राष्ट्रीय स्तर पर मांग रखें ताकि पिछड़ा आयोग की पिछली रिपोर्ट जो जाट समाज के हक में नहीं है वह बदली जा सके.


यशपाल मलिक की तरफ से कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के रिश्तेदार पर जाट आरक्षण के दौरान हुई हिंसा का जिम्मेदार ठहराया जाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्य करने वालों का वह हमेशा विरोध करते हैं चाहे वह विपक्षी दल हो या कोई संगठन हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details