हिसार: जिले के एक गांव में गांव की ही एक युवती ने नेशनल कबड्डी खिलाड़ी सहित 2 लोगों पर सामुहिक दुष्कर्म व अपहरण का आरोप लगाया था. वहीं अब मामले में आरोपी नेशनल कबड्डी खिलाड़ी ने पीड़िता के पिता पर ही क्रॉस मामला दर्ज करवा दिया है. बता दें कि खिलाड़ी ने युवती के पिता सहित 12 लोगों पर अपहरण, मारपीट और छीनाझपटी का केस दर्ज करवाया है.
शिकायत में बताया कि 25 फरवरी को दोपहर करीब 12 बजे वह अपनी मौसी के लड़के के साथ तोशाम बस अड्डे पर गया था. तब गांव के कुछ आठ लड़कों ने हमारा पीछा करने लगे और हमें पकड़कर मारपीट करना शुरू कर दीया. उसके बाद वह हमें पकड़कर अपने घर ले गए. वहां लड़की के पिता और कुछ लड़को ने उनके साथा मारपीट की.
ये भी पढ़ें-रोहतक में कोच ने ही महिला वेटलिफ्टर की चाकू से गोदकर की थी हत्या, ऐसे खुला राज