हिसार:चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के बागवानी विभाग में अब वैज्ञानिक ऑटोमेटिक मशीन की सहायता से प्रो ट्रे में पौधे तैयार करेंगे. इसके लिए विभाग ने एक ऐसी मशीन मंगवाई है जो बीज को बोने से लेकर खाद व सिंचाई तक के सभी काम बहुत तीव्र गति से और आधुनिक तकनीक से करेगी. साथ ही इससे समय व पैसे की बचत के साथ-साथ लेबर की भी नाममात्र ही जरूरत पड़ेगी. इस मशीन को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत स्थापित किया गया है.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने कहा कि इस मशीन के आने से किसानों को स्वस्थ व बेहतर गुणवत्ता के पौधे मिल सकेंगे. साथ ही विश्वविद्यालय किसानों की जरूरत के अनुसार पौधे तैयार कर सकेगा और किसानों को अधिक मात्रा में पौधे मिल सकेंगे.
बिमारी व कीटाणुरहित होंगे पौधे
बागवानी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनिल गोदारा ने बताया कि पहले पौधे तैयार करने के लिए मजदूरों की सहायता ली जाती है. इसमें बीज बोने से लेकर खाद व पानी देने तक सभी काम मजदूरों से किए जाते थे. इसके अलावा पौधे तैयार करने के लिए बीज को जमीन में ही बोया जाता था, जिसमें बीज के सौ प्रतिशत अंकुरण की संभावना कम होती थी और पौधे में जमीन से ही बिमारी शुरू हो जाती थी. साथ ही पौधे को एक जगह से दूसरे जगह ट्रांसप्लांट करने में भी दिक्कत थी. इस मशीन के प्रयोग से ऐसी सभी समस्याओं पर विराम लग जाएगा.
ऐसे काम करेगी मशीन
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ. एस.के. सहरावत ने बताया कि इस मशीन में सुविधानुसार प्रो टै्र लगाई जाती हैं. उसके बाद मशीन की सहायता से ही इस प्रो टै्र में नारियल का बुरादा, अंकुरण के लिए बीज व सिंचाई के लिए पानी डाला जाता है. इसके बाद मशीन जरूरत के हिसाब से प्रो टै्र में बीज डालती है. एक प्रो टै्र में 55 से 105 तक बीज डालकर पौधे तैयार किए जाते हैं. फिर प्रो टै्र को पॉली हाउस में रखा जाता है और पौधे तैयार होने तक उनकी वहीं देखभाल की जाती है.