हिसार: जिले के बरवाला की पुरानी सब्जी मंडी में करीब एक दर्जन अज्ञात लड़कों ने पिज्जा शॉप के मालिक की जम कर पिटाई की और पीजा शॉप में तोडफोड़ भी की. पुलिस ने करीब 12 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक पुरानी अनाज मंडी में एक दर्जन युवक पिज्जा शॉप पर आए और आते ही उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके बाद युवकों ने दुकान संचालक की भी बुरी तरह से पिटाई की और मौके से फरार हो गए. दुकान संचालक ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद इस्पेक्टर देशराज की टीम ने मौके पर निरीक्षण करके मुकदमा दर्ज करके छाबनीन शुरू कर दी है. पुलिस हमलावरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है.