हिसार:गांव ढंढूर की पिंकी रानी मात्र 19 वर्ष में देश की पहली सबसे कम उम्र की प्रोफेशनल ट्रैक्टर ड्राइवर बन गई हैं. उन्होंने ये ट्रेनिंग उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान हिसार (टीटीसी) से पूरी की है. उनके ट्रेनिंग पूरा करने और महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनने पर कई संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित किया है.
पिंकी रानी के सम्मान में सातरोड़, ढंढूर और हिसार शहर के अलग-अलग स्थानों पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उनके गांव में पंचायत ने सम्मानित किया तो वहीं सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन की ओर से उनके सम्मान में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.
गांव ढंढूर निवासी पिंकी रानी चार भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं. उनकी माता कौशल्या देवी पशुपालन विभाग में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यरत हैं. पिंकी रानी की इस सफतला से उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है. घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है.