हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

3 साल से सैलरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने फेसबुक पर लाइव सुसाइड किया - pawan facebook live suicide

हिसार निवासी पवन ने वेतन ना मिलने के बाद आत्महत्या कर ली. पवन ने फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या की. पवन ड्राइवर की नौकरी करता था. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Person commits suicide on live on Facebook in hisar
Person commits suicide on live on Facebook in hisar

By

Published : Oct 11, 2020, 10:40 PM IST

हिसार:त्रिवेणी विहार में रहने वाले युवक पवन कुमार ने फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली. मृतक पवन के चचेरे भाई चंद्रमोहन ने पुलिस दी शिकायत में बताया कि पवन खेदड़ थर्मल प्लांट में चार साल से ड्राइवर की नौकरी कर रहा था.

पवन के पिता का 13 साल पहले देहांत हो चुका है. मृतक पवन की दो बहनें हैं जो कि विवाहित हैं. पवन की दो बेटियां भी हैं. वहीं एक 4 साल का बेटा है. पवन जब भी घर आता था तो कहता था कि पुरूषोत्तम और उसके पाटर्नर उसका तीन साल से वेतन नहीं दे रहे हैं और उसे शारीरिक व मानसिक रूप परेशान कर रहे हैं.

3 साल से सैलरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने फेसबुक पर लाइव सुसाइड किया

चचेरे भाई ने बताया कि पवन कहता था कि पुरूषोत्तम उसको धमकी देता था कि अगर गाड़ी चलाना छोड़ देगा तो तेरा पिछला सारा वेतन नहीं देंगे. वो जबरदस्ती दबाव बनाकर गाड़ी चलवाते हैं. फिलहाल पवन 6-7 दिन से घर पर ही था और शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान रहता था.

परिवार ने एक बार तो बचा लिया

चंद्रमोहन ने बताया कि 10 अक्टूबर की रात 11 बजे पवन ने फेसबुक पर लाइव होकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन जैसे ही परिवार के सदस्यों ने उसे देखा तो तुरंत उसे उतारा और काफी समझाया. उसके बाद पवन भी सो गया और परिवार के सदस्य भी सो गए.

उसके बाद पवन रात 4 बजे फिर उठा और फेसबुक पर लाइव हुआ. उसके बाद उसने फांसी का फंदा लगाया और आत्महत्या कर ली. चंद्रमोहन ने बताया कि पवन ने बेडशीट फाड़कर फंदा बनाया और आत्महत्या की.

ये भी पढ़ें-यमुनानगर: 5 लाख की फिरौती नहीं दी तो प्रोपर्टी डीलर के घर पर हुई फायरिंग

जांच अधिकारी सतपाल सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया. जांच अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तफ्तीश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details