हिसार:कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है. हरियाणा में लॉक डाउन का दूसरा दिन है. पहले दिन लॉक डाउन को जनता का पूरी तरह समर्थन मिला था, लेकिन वहीं दूसरे दिन मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली.
लॉक डाउन के दूसरे दिन बुधवार को सड़कों पर लोगों की संख्या वाहनों के साथ बढ़ गई. हालांकि, पुलिस प्रशासन इस दौरान मुस्तैद नजर आई और लोगों को आवश्यक ना होने पर वापस घरों में भेजा गया. हिसार जिले में कई जगह लोग पुलिस से उलझते भी नजर आए.
ये भी जानें-यमुनानगर: नगर निगम ने बांटे सफाई कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर
पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कई लोगों पर आईपीसी 188 के तहत कार्रवाई की और चालान भी काटे. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि यदि लोग इसी प्रकार उल्लंघन करते रहे तो कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है. जिला पुलिस ने अन्य राज्यों और जिलों के साथ लगती सीमाओं को सील कर दिया है.
दूध, अनाज आदि आवश्यक वस्तुओं के वितरण वाले वाहनों को इसमें छूट दी गई है. बता दें कि हिसार जिले में कोरोना का कोई भी मामला अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना के विरुद्ध इस मुहिम में प्रशासन का सहयोग करें और सुरक्षित रहें.