हिसार: भले ही बीजेपी सरकार उकलाना हल्के में करोड़ों रुपये के विकास का दावा कर रही हो, लेकिन सच्चाई तो ये है कि उकलाना गांव लगातार सरकार और प्रशासन की अनदेखी का शिकार रहा है. गुरुवार को गांव के लोगों ने पानी की निकासी ना होने को लेकर प्रदर्शन किया.
गांव के हाई स्कूल के सामने के मुख्य रास्ते में भरे गंदे पानी की निकासी को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ग्रामीणों ने कहा कि पहले उकलाना गांव के लोग पीने के पानी को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. अब वो गंदे पानी की निकासी की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि इस को लेकर वो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को ट्वीट कर चुके हैं. इतना ही नहीं प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ.