हिसार: हांसी के सीसर गांव में रविवार को वैक्सीनेशन के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम का लोगों ने विरोध किया. चिकित्सकों के बार-बार समझाने के बावजूद लोग नहीं माने और विरोध जारी रखा. नतीजतन, चिकित्सक और कर्मचारियों को वापस लौटना पड़ा.
देर शाम सीएमओ डॉ. रत्ना भारती मौके पर गईं, लेकिन लोगों ने उनकी भी नहीं सुनी और लगातार विरोध करते रहे. स्वास्थ्य विभाग की टीम सोरखी के एसएमओ डॉ. रमजोत की अगुवाई सीसर में वैक्सीनेशन के लिए गई थी. सीसर का उपस्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरखी के अंतर्गत है. टीम ने 4 लोगों को टीके लगाए थे कि अचानक विरोध शुरू हो गया.