हिसार: जिला वासियों को जल्द ही रेलवे की तरफ से दूरंतो सेवा मिलने वाली है. बता दें कि रेलवे बोर्ड ने दूरंतो एक्सप्रेस को मंजूरी दे दी है. यह जानकारी सांसद बृजेंद्र सिंह ने दी है.
सांसद बृजेंद्र सिंह ने बताया कि इससे पहले यह रेल गाड़ी मुंबई सेंट्रल से जयपुर के बीच चलती थी. अब इसे जयपुर वाया सीकर, लोहारू, हिसार तक के लिए विस्तारित किया गया है. इस रेल गाड़ी का ठहराव रिंगस, सीकर, झुंझुनू, लोहारू और सादुलपुर में भी होगा.
ये भी पढ़ें:सांसद सुनीता दुग्गल ने की सिरसा में इंटरस्टेट रेल चलाने की मांग
सांसद ने जानकारी देते हुए बताया कि दूरंतो एक्सप्रेस रेल गाड़ियां लंबी दूरी की रेल सेवा हैं. जो देश के बड़े शहरों से संचालित की जाती हैं. यह रेल सेवा तीव्र गति की रेल सेवा है. यह रेल काफी कम समय में अपना सफर तय करती है. यह रेल सेवा सप्ताह में दो दिन की होगी.सांसद बृजेंद्र ने कहा कि हिसार वासियों को मुंबई तक के लिए एक अतिरिक्त गाड़ी मिलने से काफी सुविधा होगी.
ये भी पढ़ें:पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए रेलवे द्वारा लिया गया बड़ा फैसला