हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्ट: सांसद दुष्यत चौटाला का वाई-फाई का दावा फेल, लोगों में रोष - हिसार

वाई-फाई के अलावा गांववालों का कहना है कि जब हिसार जाना होता है तो उन्हें 2 से 3 किलोमीटर ज्यादा घूम कर जाना पड़ता है. क्योंकि गांव की सड़क से हाइवे जाने के लिए कोई भी कट नहीं है. जिससे गांव वालों को परेशानी होती है. दुष्यंत चौटाला, जेजेपी नेता (फाइल फोटो)

दुष्यंत चौटाला, जेजेपी नेता (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 5, 2019, 11:27 AM IST

Updated : Apr 5, 2019, 11:45 AM IST

हिसार: लोकसभा चुनाव के लिए एक तरफ राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने मुद्दों को लेकर धरातल पर उतर चुकी हैं. दूसरी तरफ जनता भी विकास कार्यों की रिपोर्ट बनाकर ईवीएम का बटन दबाने के लिए तैयार है.

सांसद दुष्यंत चौटाला ने अपने लोकसभा क्षेत्र के जुगलान गांव को वाई-फाई युक्त बनाने का दावा किया था. ईटीवी भारत हरियाणा ने ग्राउंड जीरो पर जाकर गांव वालों से इस बारे में बातचीत की. पता चला कि गांव सिर्फ दावों में वाई-फाई युक्त है. हकीकत तो कुछ और है.

राजकुमार, ग्रामीण

ग्रामीणों के मुताबिक गांव को वाई-फाई युक्त बनाया तो गया, लेकिन 15 दिन के बाद वाई-फाई ने काम करना बंद कर दिया. जिसके बाद शिकायत करने पर भी किसी ने इसकी सुध नहीं ली. राज कुमार के मुताबिक गांव में कोई ज्यादा विकास कार्य भी नहीं हुए और वो वर्तमान सांसद के कार्यों से संतुष्ट नहीं हैं.

Last Updated : Apr 5, 2019, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details