हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोविड-19 टेस्ट के लिए हिसार में स्थापित की गई लैब - हिसार हिंदी न्यूज

हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और जींद जिले के टेस्ट रोहतक भेजे जाने में भी समय लगता था और रोहतक पीजीआई स्थित लैब में अन्य जिलों से भी टेस्ट भेजे जाने के कारण रिपोर्ट में देरी होती है. लोगों के कम समय में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट हो सकें इसके लिए हिसार में कोरोना टेस्ट लैब स्थापित की गई है. पढ़ें पूरी खबर....

path lab set up in hisar
path lab set up in hisar

By

Published : Apr 12, 2020, 6:00 PM IST

हिसार: कोरोना संक्रमण भारत में तेजी से पांव पसार रहा है. इसे रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. वहीं कोरोना वायरस की जांच के लिए पूरे देश में लैब भी स्थापित की जा रही हैं. हिसार से सिरसा रोड पर स्थित राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र हिसार में कोरोना वायरस के संक्रमण की पहचान के लिए लैब स्थापित की गई है. इस लैब में हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और जींद जिले के कोरोना वायरस संदिग्ध के सैंपल की जांच की जाएगी.

हिसार में कोरोना टेस्ट लैब

हिसार में लैब स्थापित होने से इन 4 जिलों की टेस्ट रिपोर्ट जल्द स्वास्थ्य विभाग तक पहुंच पाएगी. रिपोर्ट में देरी ना होने के चलते स्वास्थ्य विभाग जल्द से जल्द पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर आगामी कदम उठा पाएगा. इस लैब से पहले इन सभी जिलों के साथ-साथ अन्य कई जिलों के सैंपल रोहतक पीजीआई भेजे जाते थे. रोहतक पीजीआई में सैंपल अधिक होने से रिपोर्ट में कुछ देरी होती थी. एनआरसीई में स्थापित कोविड-19 टेस्ट लैब में सभी उपकरण और पीपीई किट पहुंच चुकी हैं.

कोविड-19 टेस्ट के लिए हिसार में स्थापित की गई लैब

इस बारे में बात करते हुए जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि आईसीएमआर ने एनआरसीई को कोविड-19 लिए मान्यता दी है. इस लैब में हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और जींद जिले के कोविड-19 के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे. में फिलहाल प्रतिदिन लगभग 25 टेस्ट किए जाएंगे और आगे चलकर उन्हें बढ़ाया भी जा सकता है. लगातार कोरोना संक्रमण के संदिग्ध बढ़ रहे हैं, इसको देखते हुए हिसार में कोरोना टेस्ट के लिए लैब स्थापित की गई है.

ये भी पढ़ें:-पड़ताल: खाने की तलाश में सड़कों पर भटक रहे बेजुबान जानवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details